उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा निकट भविष्य में आयोजित होने बाली " समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी " की परीक्षा के दृष्टिगत "UP EXAM WALE" टीम के द्वारा यह "टेस्ट सीरीज" संचालित की जा रही है, जो पूर्णतः परीक्षा के वर्तमान पैटर्न पर आधारित एक व्यवस्थित टेस्ट सीरीज है। टेस्ट सीरीज में शामिल टेस्ट:- परीक्षा के पैटर्न पर आधारित है इस टेस्ट सीरीज मे 100+ फुल लेंथ और सेक्शन वाइज टेस्ट शामिल किए गए हैं, जो कि परीक्षा के अन्तिम समय में अभ्यर्थियों के स्वमूल्यांकन, त्वरित रिवीजन एवं क्षमता संवर्धन में रामबाण साबित होगें। टेस्ट के स्तर को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा कराई जा रही परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए रखा गया है, जो पिछली परीक्षाओं और आगामी परीक्षाओं के कठिनाई के स्तर के अनुरुप है, जिससे कम समय में अभ्यर्थी टेस्ट सीरीज के माध्यम से परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने में सफल हो सकें। यह टेस्ट सीरीज विभिन्न प्रतिष्ठित पदों पर चयनित अधिकारियों और भावी अधिकारियो के द्वारा तथा उनके प्रत्यक्ष मार्गदर्शन में तैयार की गई है जो अद्वितीय है। टेस्ट सीरीज को बनाने में योगदान देने वाले लोग इस प्रकार हैं - • शेखर सरोज (समीक्षा अधिकारी) • शेषमणि यादव (समीक्षा अधिकारी) • वकार उद्दीन (समीक्षा अधिकारी) • शिखा वर्मा (समीक्षा अधिकारी • अहमद भाई (समीक्षा अधिकारी ) • अवनीश कुमार दीक्षित (उप निरीक्षक) • सर्वेश श्रीवास्तव ( अधिशाषी अधिकारी) •तुषार अग्रहरि (उप निरीक्षक) •आनंद त्रिपाठी (सप्लाई इंस्पेक्टर) • किशन सोनी (उप निरीक्षक) • ऋतिक शर्मा (सप्लाई इंस्पेक्टर) • तथा सुधांशु सिंह, रोहित वर्मा, हरवीर सिंह, शैलेश शुक्ला, संदीप कुमार, सुभाष चंद्र, अनुज पाठक, सतीश, अनुपम मिश्रा सहित अन्य योग्य एवं अनुभवी व्यक्तियों का अनुभव एवं ज्ञान समर्पित है। संपूर्ण टेस्ट सीरीज के प्रश्नों की यथोचित व्याख्या के साथ साथ वीडियो सॉल्यूशन के माध्यम से भी बेसिक से समझाया जाएगा जिससे एक साधारण अभ्यर्थी भी हमारी टेस्ट सीरीज से सम्पूर्ण लाभ उठा सके तथा ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रो को भी जोड़े, आपका सपोर्ट ही हमको और बेहतर करने की प्रेरणा देगा। टीम "UP EXAM WALE" आपके बेहतर भविष्य की कामना करता है तथा आपकी परीक्षा की कोटि कोटि शुभकामनाओं सहित आपको यह टेस्ट सीरीज समर्पित करता है। धन्यवाद।💐