उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती कि आगामी बड़ी भर्ती को देखते हुए हम सभी पूर्व चयनित दरोगा एवं पुलिस भाइयों के निर्देशन में यह टेस्ट सीरीज चलाई जा रही है जिसमें आपको परीक्षा के पैटर्न पर आधारित टेस्ट उपलब्ध कराए जाएंगे l टेस्ट सीरीज में आपको 200 से ज्यादा टेस्ट दिए जाएंगे जिसमें सेक्शनल टेस्ट और फुल लेंथ दोनों प्रकार के टेस्ट होंगे... जिससे आपकी हर क्षेत्र में अच्छी पकड़ बन जाए..!! हमारी एप्लीकेशन पर कराए गए सभी टेस्ट एग्जाम ओरिएंटेड ही होंगे जिसमें से कई क्वेश्चन से मिलते जुलते क्वेश्चन आपको परीक्षा में देखने को मिल जाएंगे... इसके साथ-साथ हम लोग आपको प्रीवियस ईयर पेपर भी सॉल्व करवाएंगे...!! आपके बेहतर भविष्य के लिए प्रयासरत हमारी पूरी UP EXAM WALE की टीम..!!